जाने कार इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट होने के कारण 2025 में न करें ये गलतियां

जाने कार इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट होने के कारण न करें ये गलतियां
कार इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट होने के कारण

जानें किन वजहों से आपका कार इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट हो सकता हैं।

जाने कार इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट होने के कारण न करें ये गलतियां नमस्कार दोस्तों, क्या भी कार के मालिक हैं? यदि हां तो आपने अपनी कार का बीमा ज़रूर करवाया होगा। अगर नहीं भी करवाया हैं तो आपको ज़रूर करवाना पड़ेगा। क्योंकी भारत सरकार के मोटर वाहन अधिनियम के तहत आपको अपने वाहन का बीमा करवाना अनिवार्य हैं।


यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके लिए यह गलती कभी मुश्किल में डाल सकतीं हैं। ओर यदि करवाया हुआ हैं फिर भी कुछ ऐसी गलतियां हो सकती हैं जो जरूरत के समय शायद आपकों मुश्किल में डाल दे। कार इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट होने के कारण
जी हां हम बात कर रहें लोगों द्वारा की जाने वाली कुछ सामान्य गलतियां जिनकी वजह से आपका इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट हो सकता हैं और कम्पनी जरुरत समय आपको आपका बीमा देने से मना कर सकती हैं।
ऐसे में अगर कम्पनी ने आपकी छोटी सी गलती भी दिखा दी तो आप कुछ नहीं कर सकेंगे। ओर आपका बीमा आपको कभी मिलेगा ही नहीं।
इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको कार इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट होने के कारण न करें ये गलतियां बताने वाले हैं आपको आपकी कार का बीमा करवाने के दौरान कोणसी ऐसी गलतियां हैं जो नहीं करनी चाहिए। ओर यदि आपने बीमा करवा लिया है और अब आप इनमे से कोई गलती कर लिए हैं तो कैसे आप इसने सुधार कर सकतें हैं।
यह पोस्ट जाने कार इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट होने के कारण पढ़ने के बाद इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें।

जाने कार इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट होने के कारण न करें ये गलतियां

बीमा करवाने के समय गलत जानकारी देना


गलत जानकारी देने से क्या तात्पर्य है। इसका सीधा मतलब हैं अगर कम्पनी ने आपसे फॉर्म भरने के दौरान कुछ पूछा ओर आपने अपने बारे में प्रिमियम बचाने के चक्कर में कुछ गलत जानकारी भर दी तो ऐसे पता चलने पर कम्पनी आपको आपका बीमा नहीं देगी।
गलत जानकारी देने में शामिल हैं जैसे आपने बीमा करवाते वक्त अपना गलत पता दे दिया हो। या अपने वाहन की जैसी कंडीशन थी वह सही न बताई हो बल्कि कुछ दिक्कत होने के बावजूद आपने बस सब सही सही ही बताया हो।

ड्रिंक करके कार ड्राइव करने पर


जी हां चाहे आपने किसी भी कंपनी से अपना बीमा करवाया हों अगर आप कुछ ऐसी चीज़ का सेवन करके गाड़ी चलाते हैं जो allow नहीं हैं तो कम्पनी आपको बीमा नहीं देगी।
ओर ना ही आप कहीं क्लेम करने लायक बचेगा।

ड्राइविंग लाइसेंस न होना


जी हां अगर आपके पास अपना ड्राइविंग लाइसेंस न हो। या वह अवेध पाया जाता हैं तब भी आपका इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट किया जा सकता हैं।
ऐसे में ज़रूरी हो जाता हैं की आपके पास वैद्य लाइसेंस हों।

अपनी पॉलिसी के बारे में जानकारी न होना


कई बार ऐसा होता हैं की हम अपना बीमा तो करवाते हैं लेकीन दरअसल कम प्रिमियम के चक्कर में हम सिर्फ़ थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी ही लेते हैं और फिर दुर्घटना के समय अगर खुद की कार क्षतिग्रस्त हो जाती हैं तो कम्पनी आपको कोई पैसा नहीं देगी।

कोई जानकारी छुपाना


कई तरह ऐसा होता हैं कि हमारी गलती की वजह से कोई दुर्घटना हो जाती हैं और जब हम इंश्योरेंस के लिए क्लेम करते हैं तब सही सही जानकारी नहीं देते हैं।
ऐसे में जब कंपनी बीमा settlement करने से पहले जांच करती है और उसे सच्चाई पता चली तो वह आपका बीमा रोक देगी और आपके किसी नुक्सान की भरपाई नहीं करेगी।

देरी से पॉलिसी के लिए क्लेम करना।


मान लीजिए किसी की कार क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। ऐसे में हमें तुरंत कम्पनी को सूचित करना होता हैं और एक समय सीमा के अंदर अपने हुए नुकसान की भरपाई हेतु क्लेम करना होता हैं। लेकीन अगर हम ऐसा नहीं करते हैं और तय समय सीमा के बाद क्लेम करेंगे तो कम्पनी हमें मना कर देगी।

कार के मालिक के द्वारा उपयोग न किया जाना


कई बार हम अपनी कार ड्राइव करने के लिए हमारे किसी दोस्त परिवार के सदस्य को दे देते हैं। फिर चाहे उन्हे कोई जरुरी काम हो या वे कहीं घूमने गए हों। ओर किसी दुर्घटना में हमारी कार कोई नुकसान पहुंचा है लेकीन अगर जिसके नाम से पॉलिसी होगी वह कार ड्राइव नहीं कर रहा था।
ऐसे में भी कंपनी आपका क्लेम रिजैक्ट कर सकतीं हैं।


गाड़ी की मरम्मत न करवाना


यदि आपकी कार में समय समय पर कोई छोटी मोटी दिक्कत आ जाति हैं और आप उसको सही नहीं करवाते हैं या किसी ऐसे गैराज से करवाते हैं जो अनाधिकृत होता हैं, यह भी आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता हैं।

तो दोस्तों केसा लगा आपको हमारा यह जाने कार इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट होने के कारण आर्टिकल। हमें उम्मीद हैं कि आपकों कार इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट होने के कारण न करें ये गलतियां पता चला होगा।
ऐसे में यदि आपका कोई सवाल हैं तो आप हैं तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है।
हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे। अंत में आपसे बस यहीं कहना चाहेंगे की इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ परिवार जन के साथ अवश्य साझा करें। इंश्योरेंस कंपनी, पॉलिसी सबंधित जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट विजित करते रहें।

कार इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट होने के कारण यह भी पढ़े –

कार बीमा के बारें में सपूर्ण जानकारी 2025

Sharing is Caring

Leave a Comment