UP रोडवेज: ड्राइवर-कंडक्टर के लिए 1 करोड़ का बीमा योजना, जानिए क्या हैं फायदे और कैसे होगा आपको इसका फायदा
By - Insuranceghyan 17 november 2024
pixel image
नयी सरकार में यूपी रोडवेज नई बीमा योजना लागू करेगा जिसमें ड्राइवर-कंडक्टर को 1 करोड़ रुपये का बीमा कवर मिलेगा।
White Line
यदि ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाती हैं तो परिजनों को 1 करोड़ रुपये और बेटे की शिक्षा व बेटी की शादी के लिए 10-10 लाख रुपये का लाभ मिलेगा।
White Line
वर्तमान में ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर 5 लाख रुपये का बीमा मिलता है, जिसे अब बढ़ाकर 1 करोड़ किया कर दिया गया हैं
White Line
इस योजना को 1 जनवरी 2025 से लागू करने की योजना है, जो 5 वर्षों के लिए मान्य होगी
White Line
इस बीमा योजना में 32,000 संविदा चालक-परिचालक लाभान्वित होंगे।
White Line
परिवहन निगम ने योजना के लिए 5 बैंकों से प्रस्ताव मांगे हैं और टेंडर प्रक्रिया जारी है
White Line
नई योजना संविदा ड्राइवर-कंडक्टरों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगी और परिवार को राहत देगी।
White Line