इंश्योरेंस के प्रकार। Types of Insurance in Hindi

इंश्योरेंस के प्रकार

क्या आपने कोई इंश्योरेंस प्लान लिया है? आपने कोई इंश्योरेंस प्लान लिया हो या नहीं लेकिन आपने इसके बारे में तो सुना ही होगा। क्या आप जानते हैं insurance क्या हैं इंश्योरेंस के फायदे नुकसान को भी आप जानते होंगे। क्या आप जानते हैं कि इंश्योरेंस कितने प्रकार का होता है? ओर कोनसा इंश्योरेंस आपके किस तरह काम आ सकता हैं।

इंश्योरेंस के प्रकार। Types of Insurance in Hindi

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं इंश्योरेंस के प्रकार। इस पोस्ट को पढ़ने के पश्चात आप कई तरह के प्लान के बारे में जान पाएंगे। और आप जानेंगे की लाइफ इंश्योरेंस हेल्थ इंश्योरेंस के अलावा और कितने प्रकार के इंश्योरेंस प्लान होते हैं।

Types of Insurance in Hindi – Health insurance


शायद यह सबसे जरूरी व महत्त्वपूर्ण बीमा हैं। पूरे भारत वर्ष में कई कंपनियां हैं जो कई तरह के अलग-अलग इंश्योरेंस प्लान उपल्ब्ध करवाती हैं।
स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत आप जिस कंपनी में अपना बीमा करवाते हैं उसे नियमित रूप से प्लान के अनुसार राशि के रूप में आपको प्रीमियम जमा करना होता हैं।
और भविष्य में यदि भापको कोई बीमारी हों जाती हैं और आपको पेसो की जरुरत पढ़ती हैं तब उस दौरान इलाज में खर्च होने वाले पेसो का कवर कंपनी उपलब्ध करवाती हैं।

कंपनी आपको कीतना कवर देगी और किस किस तरह का खर्चा उठाती है और किन बीमारियो को कवर करती है यह Insurance Plan पर निर्भर करता है।

Health Insurance हर किसी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि कब कौनसी बीमारी हो जाए यह हमें पता नहीं। और इलाज के दौरान अचानक से इतना खर्चा उठावाना संभव नही है।

Types of Insurance in Hindi- life insurance

इसके अंदर व्यक्ति अपनी life का बीमा करवाता है अर्थात यदि किसी घटना में बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो Policy उसके द्वारा किये गये नामिनी को बीमित राशि प्रदान करती हैं। जिससे की उसके परिवार को किसी भी तरह आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े।

जीवन बीमा का सिधा सा मतलब यह है कि बीमा धारक एक निश्चित प्रिमियम राशि कंपनी को अदा करता हैं जिससे की भविष्य में यदि वह न रहें तो उसके परिवार के सदस्यों को कोई समस्या न हो।

यदि आपके परिवार में कमाने वाले आप अकेले है तो आप कोई बीमा करवाए या न करवाए लेकिन आपको अपना जीवन बीमा अवश्य कराना चाहिए। क्योंकि खुदा न करे लेकिन कल को यदि आपको कुछ हो जाय तो आपका परिवार किसके भरोसे रहेगा या उनके लिए कोन कमाकर लायेगा।

Types of Insurance in Hindi – Auto insurance वाहन बीमा

वाहन बीमा अर्थात इसके अंतर्गत सभी प्रकार के दो पहिया चार पहिया या बड़े वाहनों को भी शामिल किया जाता हैं।
यदि आप गाड़ियों का शौक रखते है। तो आपको वाहन बीमा अवश्य करवाना चाहिए। इससे यदि भविष्य में कभी भी आपकी कोई वाहन दुर्घटना हो जाती है और आपकी टू बीकर फॉर व्हीलर को कोई नुकसान पहुंचता है तो कंपनी उसकी भरपाई करती है।

अपनी गाड़ियो का Insurance करवाने के दौरान आपको कई तरह के प्लान मिल जाएंगे। जिनमें से एक अच्छे प्लान का चुनाव करके आपको यह ले लेना चाहिए।

Types of Insurance in Hindi – Crop insurance

फसल बीमा का सीधा सा संबध फसलों से है यदि आप किसान है तो यह आपके लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता हैं।

एक किसान सालभर अपने खेती में मेहनत करता है, बीज बोता है, फसल उगाता है और कब किस कारण बर्बाद को हो जाए यह कोई नहीं जानता है। इसलिए यदि आप फसल बीमा करवाते है तो नुकसान के दौरान कंपनी उस‌की भरपाई करती है यह बीमा आपको कर्ज में डूबने से बचाएगा।

एक किसान को ज़रूर अपनी फसल का बीमा करवाना चाहिए और यदि आपके इलाके में प्राकृ‌तिक आपदाएं अधिक आती है तो अवश्य ही आपको crop insurance की ओर नजर घुमानी चाहिए।

Types of Insurance in Hindi- Travel insurance

Travel insurance (यात्रा बीमा) उन लोगो के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है जो घुमने का शौक रखते हैं। और जिन्हे जो हर वक्त घूमना पसंद हैं
घूमने के शौकिन व्यक्तियों को इस बीमा की तरफ अवश्य देखना चाहिए।
जानिए यह बीमा किस तरह काम करता हैं। जब यात्रा के दौरान आपके साथ यदि कोई घटना घट जाती है आपका कोई सामान चोरी हो जाता हैं तो आपकी Insurance company आपको इसकी भरपाई करती है और आपकी सहायता करती है।

हालांकि आपकी बीमा कंपनी आपके किस किस तरह के नुकसान को कवर अपने करती है यह आपको अवश्य से जाँच कर लेनी चाहिए।

Types of Insurance in Hindi- Pet inuicance

जी हाँ आप अपने घर में पाल रहे पालतु जानवर का भी बीमा करवा सकते है। फिर चाहे वह गाय हो भेस हो या कुत्ता ही क्यों न हो। कई Insurance company पालतू पशुओं का बीमा करती हैं।

सामान्यत- कंपनिया डोग, बिल्ली, भैंस, गार बकरी को अपने पॉलिसी में रखती है।
Pet insurance करवाने से यदि आपके द्वारा पाले जा रहें पालतू जानवर के साथ कुछ भी हो जाता है तो कंपनी उसका कवर देती है।

कपनी किस-किस घटनाको शामिल करती है यह आपके द्वारा लिए गए प्लान पर निर्भर करता हैं

यदि आपको हमारा यह इंश्योरेंस के प्रकार। Types of Insurance in Hindi आर्टिकल पसंद आया हैं तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें। और आपका कोई प्रश्न हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Sharing is Caring

Leave a Comment