आज की इस पोस्ट में जानेंगे आपको Term Insurance लेते समय क्या गलती नहीं करनी चाहिए। जो अकसर लोग कर देते हैं।
Term Insurance ना लेना
पहले और सबसे बड़ी गलती यही है कि आपके द्वारा टर्म लाइफ इंश्योरेंस का न लिया जाना।
भगवान ना करे लेकिन कल को आप रहे या न रहें। और आप ही कमाने वाले मुख्य सदस्य थे।
तब आपके परिवार का क्या होगा। किस तरह वे अपना गुजारा तब तक कोई दूसरा कमाना शुरू नहीं करेगा तब तक करेंगे।
इसलिए आपको अपने परिवार की सिक्योरिटी के लिए एक टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान जरूर कर लेना चाहिए ।जिससे आप न रहे तो आपके परिवार को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
Term Insurance पॉलिसी खरीदने में देरी करना।
हर व्यक्ती चाहता है कि वह कंपनी को कम से कम पैसा दे और एक बड़ा अमाउंट क्लेम के रूप में ले ले, परंतु कंपनी ऐसा क्यों करेगी कि आप आज पॉलिसी खरीदें और आप कल को क्लेम कर दे तो वह आपका क्लेम रिजेक्ट ना करें ।
जैसे-जैसे आप देरी से पॉलिसी खरीदना चाहेंगे वैसे-वैसे आपका प्रीमियम की राशि बढ़ती जाएगी और इंश्योरेंस कवर भी कम होता जाएगा।
और यदि मान लीजिए आप सोचते हैं कि मुझे अभी क्या जरूरत है पॉलिसी खरीदने की और आप सोचते हैं कि मैं तो 45 साल के बाद कर लूंगा जिससे कि मुझे कम पैसा देना पड़ेगा लेकिन सोचिए 45 से पहले आपके साथ कोई घटना घटित हो जाएं तब आप क्या करेंगे।
इसलिए जितना जल्दी हो सकें आपको पॉलिसी खरीद लेनी चाहिए। इससे आपका प्रीमियम भी कम लगेगा।
निश्चित समय के लिए प्रीमियम देने के ऑप्शन का चुनाव करना।
दरअसल पॉलिसी खरीदने के दौरान आपके पास प्रीमियम जमा करने के दो ऑप्शन होते हैं कि आप रेगुलर प्रीमियम देना चाहेंगे या लिमिटेड समय के लिए।
अब लिमिटेड समय में एक लिमिट तक ही पैसा देना होता हैं लेकीन प्रीमियम राशी का अमाउंट ज्यादा होता हैं। जाने अनजाने में लोग यह सेलेक्ट कर लेते हैं और फिर एक निश्चित समय में पुरा पैसा जमा कर देते हैं लेकीन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।
क्योंकि आप अतिरिक्त पैसे को कहीं इन्वेस्ट भी तो कर सकतें हैं। ओर कम्पनी को रेगुलर प्रीमियम के रुप में कम अमाउंट देते रहिए।
Term Insurance के बारें में घर के सदस्यों को ना बताना
सोचिए आपने पॉलिसी खरीदी जीवन पर प्रीमियम दिया यह सोचते हुए कि कल को यदि मैं ना रहूं तो मेरे परिवार को कोई फाइनेंशियल समस्या ना हो लेकिन अपने गलतियां कर दिया आपने किसी को बताया नहीं शायद यह सोचते हुए कि मैं फिर बता दुंगा। शायद फिर सबको सरप्राईज दुंगा। ओर आप बताना भूल गए। ऐसे में क्या होगा और ऐसा होता हैं।
इसलिए ऐसी गलती न करें और अपने परिवार के किसी भी समझदार व्यक्ति को अपनी पॉलिसी के बारे में बताएं कुछ समझाइए कि कल को में न रहूं तो वे किस तरह पॉलिसी के लिए क्लेम कर सकते हैं।
Term Insurance लेने के दौरान कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेश्यो वैल्यू न देखना।
अक्सर व्यक्ति इतना समझदार तो है की वह पॉलिसी खरीदने से पहले कम्पनी का क्लेम सेटलमेंट रेश्यो चैक करेगा लेकीन कम्पनी आपसे दो कदम आगे हैं।
क्योंकि कंपनी को पता है इसलिए कंपनी छोटे-छोटे अमाउंट के क्लेम क्लियर करके अपने क्लेम सेटेलमेंट रेशों को 98 से 99% तक रखती हैं और लोगों को यह काफी पसंद आता है।
लेकिन कंपनी जीन एक परसेंट को होल्ड कर लेती है वह बड़ा अमाउंट वाला क्लेम होता है एक बार कंपनी का क्लेम सेटेलमेंट रेश्यो विथ value चेक करें इसमें आपको पता चलेगा कि कंपनी ने कितने वैल्यू का प्लान सेटल किया है और कितने वैल्यू का क्लेम होल्ड किया है।
साथियों कहीं आपने भी तो ये गलतियां Term Insurance लेने के दौरान नहीं की हैं यदि कोई गलती हो गयी हैं तो उसे अभी सुधर ले। इस आर्टिकल अपने दोस्तों तक अवश्य शेयर करें