इंश्योरेंस क्या है
इंश्योरेंस यानी की बीमा। आपका किसी इंश्योरेंस कंपनी के साथ वह अनुबंध या समझौता होता है जिसके अनुसार आप एक निश्चित समय अंतराल पर प्रीमियम देते हैं और किसी घटना दुर्घटना के वक्त कंपनी आपको कवर देती हैं या आपको हुए नुकसान की भरपाई करती हैं।
इंश्योरेंस कई प्रकार का हो सकता है जैसे लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) health insurance ( स्वास्थ्य बीमा) प्रॉपर्टी इंश्योरेंस (संपत्ति बीमा) और इनके अलावा कई तरह के इंश्योरेंस होते हैं।
इंश्योरेंस आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं हालांकि कुछ ऐसी सुविधा और कमियां दोनों में होती है किसी एक में हमें नुकसान है तो दूसरे में फायदा हो सकता है।
Insurance क्या है उदाहरण सहित समझिए
मान लीजिए अपने किसी कंपनी से स्वास्थ्य बीमा यानी कि हेल्थ इंश्योरेंस करवाया। आपने उस कंपनी के इंश्योरेंस प्लान के द्वारा दी जाने वाली सुविधा का पता कर लिया । अब प्लान खरीदने के पश्चात आपको मासिक प्रीमियम कंपनी को जमा करना होता है यह आपके द्वारा चुने गए प्लान के ऊपर निर्भर होता हैं की आपको कितना प्लान प्रीमियम के रुप में देना होगा
अब अगर आपके साथ कोई दुर्घटना घटित हो जाती है और आपको अचानक से इलाज के लिए 5 लाख रुपए की आवश्यकता लगी। अब आप क्या करेंगे ऐसे समय में किसी के पास इतना पैसा तो होता नहीं कि वह इसका इंतजाम तुरंत कर सके इसलिए ऐसे समय में इंश्योरेंस काम आता है यदि आपने बीमा करवाया हुआ होता हैं तो आपकी बीमा कम्पनी आपका पूरा खर्च उठाती है और आपके पैसों का इंतजाम करने की आवश्यकता नहीं होती है और सारी दवाइयां के खर्चों से लेकर पूरे अस्पताल का खर्च इंश्योरेंस कंपनी द्वारा दिया जाता है।
एक उदाहरण हम लाइफ इंश्योरेंस का लेते हैं इसका भी उसी तरह से संबध है लेकिन जीवन बीमा के अंतर्गत यदि आप किसी कारणवश नहीं रहते हैं तो आपके द्वारा लिखवाए गए नॉमिनी व्यक्ति को कंपनी द्वारा लाभ दिया जाता है। आशा करता हूं कि आपको इंश्योरेंस क्या है समझ में आया होगा इंश्योरेंस संबंधित सभी जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट insuranceghyan से जुड़े रहें
बीमा के प्रकार
निचे हम आपको कुछ महत्वपूर्ण बीमा प्रकारो की सूचि प्रदान कर रहें हैं।
- स्वस्थ्य बीमा ( health Insurance )
- जीवन बीमा (Life Insurance)
- वाहन बीमा (Auto insurance)
- फसल बीमा (Crop Insurance)
- यात्रा बीमा (Travel Insurance)
- दुर्घटना बीमा (Accidental Insurance)
बीमा क्यों जरुरी हैं।
बीमा करवाने से जब हमें अचानक से अधिक मात्रा में पेसो की आवश्यकता पड़ती हैं तब इसका इंतजाम आसानी से हो जाता हैं और हमें कोई चिंता करने की जरुरत नहीं पढ़ती हैं।
बीमा करवाने से हमें छोटे छोटे अमाउंट में पैसे देने होते हैं जबकि हमें जरुरत के समय बीमा कवर के रूप में मोटा पैसा एक साथ मिल जाता हैं। जब हम इसका प्रीमियम देते हैं तब यह राशि बहुत काम होती हैं और हम आसानी से इसे पे कर सकते हैं।
यह आपको और आपके परिवार को गरीबी जैसी खाई में गिरने से बचाता हैं।