Property Insurance kya hota hai
Property Insurance kya hota hai. क्या आपने अपनी प्रॉपर्टी का बीमा करवाया है। और क्या जानते है की आपकी प्रॉपर्टी का इंश्योरेंस कैसे होता है। हालांकि यह हमारे लिए उतना महत्त्वपूर्ण नहीं हैं जितना स्वास्थ्य बीमा और दुर्घटना बीमा इत्यादि। लेकिन अगर आप किसी ऐसे स्थान पर रहते हैं जहां प्राकृतिक आपदाओं का आना सामान्य हैं। तो आपको अपनी संपत्ति का संपति बीमा ज़रूर करवा लेना चाहिए।
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि प्रॉपर्टी इंश्योरेंस क्या होता Property Insurance kya hota hai in Detailed यह कैसे काम करता है और आपको इसे क्यों लेना चाहिए ।
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की प्रॉपर्टी इंश्योरेंस क्या होता है यह कैसे काम करता है
पार्टी इंश्योरेंस क्या होता है
प्रॉपर्टी इंश्योरेंस का सीधा सा अर्थ है, आपकी संपत्ति को यदि किसी भी तरह या किसी कारण वश इसे कोई नुकसान पहुंचता है तो आपको आपकी इंश्योरेंस कंपनी नुकसान के बदले पैसे या कहे तो मुआवजा देगी। संपति बीमा में कुछ भी शामिल किया जा सकता है।
हम सभी जानते हैं कि हमारी संपत्ति पर कई तरह का खतरा बना रहता है जैसे किसी कारण आग लगा जाने के कारण जैसे यदि आप प्राकृतिक आपदा ग्रस्त क्षेत्र में रहते हैं तो भूकंप से, बाढ़ से, सुनामी से, तूफानों से से हमारी संपत्ति को नुकसान पहुंच सकता है इसलिए इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जरूर से अपनी संपत्ति का इंश्योरेंस करना चाहिए।
जाने प्रॉपर्टी इंश्योरेंस कैसे काम करता है Property Insurance kya hota hai
मान लीजिए आपने अपनी संपत्ति का किसी कंपनी से बीमा करवाया है और उसके अन्दर आपने अपने घर दुकान या किसी कीमती सामान को शामिल किया हैं। ओर जब किसी कारण इसे कोई नुकसान पहुंचता है तो कंपनी उसका मुआवजा आपको देगी।
अब किसी वर्ष ज्यादा बारिश हुई और बाढ़ आ जाने के कारण आपका मकान गिर गया और आपके द्वारा आपके मकान का बीमा करवाया गया था तब आप इस नुक्सान की भरपाई हेतु क्लेम कर सकते हैं और आपकी इंश्योरेंस कंपनी आपको हुए नुकसान की भरपाई करेगी।
इंश्योरेंस कंपनी द्वारा बस छोटी मोटी जांच की जाती है कि आपके द्वारा बताई जाने वाली घटना सही है या नहीं और सत्यता का पता करने के बाद आपका क्लेम सेटलमेंट कर देती है।
Property Insurance kya hota hai in Detailed – संपत्ति बीमा के प्रकार
संपत्ति बीमा को किसी विशेष तरह से हम नहीं बांट सकते यह बस निर्भर करता है कि आपके पास क्या संपत्ति है और आप किसका इंश्योरेंस करवाना चाहते हैं। संपत्ति बीमा के अंतर्गत शामिल कर सकते हैं जैसे मकान का बीमा आपकी दुकान का बीमा आपके पास मौजूद किसी कीमती सामान का बीमा इत्यादि।
अपनी संपत्ति का बीमा कैसे करवाए
आपको आपकी संपत्ति का बीमा करवाना है तो कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है और आपको बस पॉलिसी बाजार या इसके जैसा किसी अन्य प्लेटफार्म पर एक सही कंपनी का चुनाव करना है जो आपको सही लगे।
इसके बाद कंपनी के कई अलग-अलग प्रकार के प्लान होंगे आपको किसी एक प्लान को सेलेक्ट कर लेना है फिर उसके लिए अप्लाई कर देना है आप किसी एजेंट की सहायता से भी अपना इंश्योरेंस करवा सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
- आपका पहचान पत्र
- आपके संपत्ति के प्रमाण पत्र
- आपका स्थाई निवासी प्रमाण पात्र
- आपका दायित्व
प्रॉपर्टी इंश्योरेंस लेने के फायदे
किसी को पता नहीं की कब आपको कितना नुकसान हो जाय ऐसे में कंपनी की तरफ से उसकी भरपाई हो जाती है
आपको अपना खर्चा करके दुसरी संपत्ति लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी
किसी भी प्रकार के कोई खतरे के समय आप निश्चित रहेंगे
आपको किसी भी प्रकार की कोई मानसिक चिंता नहीं होगी।
प्रॉपर्टी इंश्योरेंस लेने के दौरान किन बातों का ध्यान रखें
- सही कंपनी का चुनाव
- ध्यान रखे की आप एक सही कंपनी से अपना बीमा करवा रहे हैं और आपको एक बार कंपनी का क्लेम सेटेलमेंट रेशों चेक कर लेना चाहिए।
- कम प्रीमियम के चक्कर में कहीं आवश्यक चीजों को ना छोड़ दे जिनको शामिल करना जरूरी था।
- इस बात का विशेष ख्याल रखिए की क्या आपने कम कवर वाली पॉलिसी न ली हों।
- किसी भी प्रकार की कोई गलत जानकारी ना दे क्योंकी कई क्लेम पॉलिसी लेने के दौरान सिर्फ गलत जानकारी देने की वजह से रिजेक्ट होते हैं।
तो दोस्तों आपको हमारी आर्टिकल Property Insurance kya hota hai in Detailed पसंद आया होगा उम्मीद करते हैं आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी यदि आपका कोई प्रश्न है तो कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।
Property Insurance kya hota hai
READ ALSO –
Property Insurance kya hota hai FAQ
क्या मेरे घर के अंदर की मौजूद सभी वस्तू में पार्टी इंश्योरेंस में शामिल हो जाएगी।
यह आपके प्लान के ऊपर निर्भर करता है कि आपका प्लान के मुताबिक क्या-क्या शामिल किया जाता है।
मुझे प्राकटिक आपदाओं से होने वाले नुक्सान की भरपाई होगी या नहीं।
होगी
क्या मुझे प्रॉपर्टी इंश्योरेंस लेना चाहिए
यह पूर्ण रूप से आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कहां रहते हैं आप किस तरह की संपत्ति का बीमा करवाना चाहते हैं