In 2025 best Importance of Insurance In Hindi | बीमा का महत्व

Importance of Insurance In Hindi

कैसे जाने सिर्फ एक बीमारी आपको गरीब बना सकती हैं.

Importance of Insurance In Hindi- Health insurance नहीं तो गरीबी तय


जाने किस तरह आपको आपका हेल्थ इंश्योरेंस गरीबी का शिकार होने से दूर रख सकता हैं। आज की इस पोस्ट में हम जानेगे Importance of Insurance In Hindi
क्या आप जानते हैं आप या हमने से किसी को भी कब और कोनसी बीमारी हो जाएं। ओर वह कितना बड़ा झटका दे सकती हैं।

हम सभी के जीवन में daily के इतने खर्चे हैं जिन्हे मैनेज करना भी मुश्किल होता हैं। इलाज का पैसा बच्चो की फीस घर का राशन वाहनों की EMI बिजली बिल से लेकर तमाम तरह के खर्चों के आगे एक मिडिल क्लास आदमी वैसे भी थक जाता हैं। इन सभी खर्चों का बिल भरते भरते ही एक इंसान की जिन्दगी गुजर जाती हैं।


ओर ध्यान दीजिए अगर इसी बीच आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को कोई ऐसी बीमारी लग जाय जिसका खर्चा उठा पाना आपके लिए मुश्किल हो तब क्या होगा। आप किस तरह इतने पेसो का इंतज़ाम करेंगे। क्या आप सोच सकते हैं आप और हम गरीबी से से सिर्फ़ एक बीमारी दूर हैं।


अगर यही बिमारी उस व्यक्ति को हो जाय जो पूरे घर का घर खर्च चलाता हैं तब क्या होगा। बिमारी का खर्चा तो होगा ही और हमारी कमाई का जरिया भी बंद हो जायेगा और इस तरह हम गरीबी की खाई में गिर जायेगें।

Importance of Insurance In Hindi – जाने कैसे जल्दी इंश्योरेंस हमें गरीबी में डूबने अपने से रोक सकता है


बीमारी के दौरान कमपनी द्वारा आपके संपूर्ण खर्च को उठाएगा जायेगा आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं हैं और न हिन् कहीं से कोई कर्जा लेने की जरुरत होगी और ना ही पैसों को लेकर कोई चिंता होगी। इंश्योरेंस की वजह से आप आपकी सेविंग्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा अब आप एक अच्छे हॉस्पिटल से अपना इलाज करवा सकेंगे। इन्शुरन्स में बस आपको छोटा छोटा प्रीमियम देना होता हैं। जबकि कर के दौरान कंपनी द्वारा पूरा खर्च उठाया जाता है

Importance of Insurance In Hindi कैसे एक बीमारी आपको गरीब बना सकती है


भारत में लगभग 60 % से 70% परिवार है जो गरीबी से सिर्फ एक बीमारी दूर है सिर्फ एक बीमारी दूर. और यह पंक्तियां भलीभांति आप समझ गए होंगे।
आज के समय में मेडिकल फील्ड इतना एडवांस हो चुका है कि हर बीमारी का इलाज उपलब्ध हैं लेकिन उन्हीं परिवारों के लिए जो इनका कर्ज उठा सके.

क्योंकि मेडिकल इलाज बहुत खर्चीला हो चुका है

सिर्फ एक बीमारी की दस्तक आपकी सारी सेविंग्स खत्म कर देगी आपको कैसे कर्ज लेना पड़ सकता है और हम सभी को विधित हैं की हमें ऊँची ब्याज दर पर मिलेगा
यदि बीमारी ऐसा व्यक्ति को हो जाएँ जो सभी खर्च उठाने वाला हो और घर खर्चा चलाता हो तब और परेशानी का सामना करना पढ़ सकता हैं.

यह भी पढ़े

क्या यह आपके पोर्टफोलियो का अगला स्टार बन सकता है?

Importance of Insurance In Hindi- प्रीमियम कैलकुलेटर

दोस्तों किसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट Importance of Insurance In Hindi . कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Sharing is Caring

Leave a Comment