प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारें में सम्पूर्ण जानकारी 2024। Affordable scheme

आज हम आपको भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक ऐसी बीमा स्कीम के बारे में बताने वाले है जिसके एक से एक आकर्षक फीचर्स आपको सोचने को मजबुर कर दें।

योजना के बारे में जाने

हम जिस बीमा स्कीम की बात करने वाले है उसका नाम है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना। यह योजना भारत सरकार द्वारा सभी भारतीय नागरिकों के लिए चलायी जा रही हैं । हालाकि इसकी पात्रता हेतुं एक निश्चित उम्र का उल्लेख किया गया हैं।

आगे इस आर्टिकल में हम यही जानकारी विस्तार से प्राप्त करेंगे की इस योजना की शुरुवात कब हुयी। किस उम्र के व्यक्ति इसके लिए Apply कर सकते है। उसकी प्रिमियम राशि कितनी होगी और अंत में कितनी बीमा राशि उसे प्रदान की जाएगी। और इसे आप किस तरह ले सकते हैं.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना – योजना की शुरुवात ।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अर्थात , pmjjby की शुरुवात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा १५ मई 2015 की गयी थी। इस बीमा योजना की शुरुवात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोलकाता से की गयी थी।

योजना में शामिल होने हेतु पात्रता –

कोई भी भारतीय नागरिक जिसके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए वह इस बीमा योजना के लिए आवेदन कर सकता हैं। और इस बीमा का फायदा उठा सकता हैं। उमीदवार की उम्र १८ वर्ष से ५० वर्ष के बिच होनी चाहिए।

योजना का उद्देश्य –

भारत सर्कार द्वारा इस योजना को शुरू किये जाने का मुख्य उद्देश्य समाज के गरीब और कम आय वर्ग के लोगो को आकस्मिक दुर्घंट्ना के समय सहायता प्रदान करना हैं। बहुत से ऐसे गरीब लोग होते हैं जिनके लिए प्राइवेट कंपनी की इन्शुरन्स पालिसी लेना और हर महीने उसकी एक मोती प्रीमियम राशि जमा करना मुश्किल होता हैं इसलिए विभिन्न सरकरों चाहें वे केंद्र की हो या राज्य की इन गरीब लोगो हेतु सहयता के लिए ये बीमा योजना शुरूकी जाती हैं

किसी कारन वश जब बीमा धारक नहीं रहता हैं तब उसके नॉमिनी को स्कीम के तहत 2 लाख रूपए की सहायता भारत सर्कार द्वारा दी जाती हैं। इस बीमा योजना की खासियत यह हैं की इसकी प्रीमियम राशि 1.5 रूपए/ दिन से भी कम हैं अर्थात सालाना 436 rs हैं। जिसे कोई भी अफ़्फोर्ड कर सकता हैं। इसका प्रीमियम जमा करवाने क लिए बीमा धारक को कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं हैं। इसकी प्रीमियम राशि बीमा धारक के आकउंट से प्रतिवर्ष अपने आप काट जाती हैं। बस आपके अकाउंट में उतने रूपए होने चाहिए।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हेतु आवेदन

इस योजना के तहत बीमा करवाने के लिए आप अपने पास में किसी भी ऑनलाइन सेंटर/ग्राहक सेवा केंद्र अथवा सीधे अपने बैंक भी जा सकते हैं। आपके लिए अपने बैंक से यह बीमा करवाना काफी आसान होगा।

आवश्यक दस्तावेज –

  • अपने फोटो
  • एक बैंक अकाउंट
  • आधार कार्ड
  • नॉमिनी

यह बीमा करवाने के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकतें हैं .

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

सबसे पहले आप भारत सरकार की वेबसाइट www.jansuraksha.gov.in पर जाकर बीमा हेतु आप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर ले। ध्यान दे यह भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट हैं।

इस फॉर्म में पूछी जाने वाली सबकी आवश्यक जानकारी भरें और अपने साफ सुथरे सिग्न करें।

एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे जा रहें सभी आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाएं अर्थात सलग्न करें। उसके पश्चात आप इसे अपने सबंधित बैंक के अधिकृत व्यक्ति को यह फॉर्म जमा कर दें। या आप अपने जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।

यदि आपको इस आर्टिकल प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में कोई भी जानकारी अधूरी लगी हो या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो बेजिझक हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं। हम हर संभव आपकाइ सवाल का जवाब देंगे। आप हमारी वेबसाइट insuranceghyan.com विजिट करते रहे।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना stories

Sharing is Caring

1 thought on “प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारें में सम्पूर्ण जानकारी 2024। Affordable scheme”

Leave a Comment

जानें कम खर्च में कैसे हैं जीवन बीमा संभव ? हर दिन सिर्फ 1 रूपए से शुरुवात
जानें कम खर्च में कैसे हैं जीवन बीमा संभव ? हर दिन सिर्फ 1 रूपए से शुरुवात