क्या आपने अपना बीमा करवाया हैं क्या आप जानते हैं की हम आपने बीमा कैसे करवा सकते हैं। बीमा कैसे करवाएं बीमा करवाना उतना मुश्किल नहीं हैं जितना ास्स्पास के लोगो से सुनने में लगता हैं। बल्कि यह काफी आसान हैं। और आज के दौर के इस डिजिटल दुनिया में यह और भी आसान हो गया हैं। बीमा कैसे करवाएं आर्टिकल में हम आपको बीमा करवाने के तरीके सरकारी बीमा योजना इसके फायदे व ंक्सन के बारें में बताएँगे।
आप घर बैठे सिर्फ कुछ ही मिनटों में अपना अपने परिवार के किसी भी सदस्य का बीमा करवा सकते हैं।
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप अपना बीमा या कहें इन्शुरन्स कैसे करवा सकते हैं।
बीमा कैसे करवाएं
इन्शुरन्स कंपनी ऑफिस जाकर।
आप सबसे पहले यह डीडे कर ले की आपको कोनसा बीमा करवाना हैं उसके बाद देखे की किस कमपनी से आ [ बीमा लेना चाहते हैं। इसमें आप किसी इन्शुरन्स एजेंट की सहायता ले सकते हैं।
उसके बाद आप उस सोमप्न्य के अपने सबसे पास में स्थित ऑफिस चले जाएँ। यहाँ आपको हर पॉलीवी के बारें में एजेंट द्वारा अवगत करा दिया जायेगा। अब आपको जो पालिसी सही लगे उसके लिए आपली कर दीजिये।
ऑनलाइन बीमा कैसे करवाएं।
यह काफी आसान हैं। आप इन्शुरन्स कमपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट जो जेनुअन हो उसको विजिट कर सकते हैं और अपना बीमा करवा सकते हैं। हर वेबसाइट का अपना कस्टमर केयर नंबर होता हैं , यदि आपको कोई सहयता की आवश्यकता लगे तो आपको इन नंबर पर कॉल कर लेना चाहिए।
ऑनलाइन बीमा के लिए अप्लाई करने हेतु आपको बस जागरूक होना पड़ेगा। इसके लिए न आपको कहीं जाने की आवश्यकता पढ़ती हैं न आपको किसी की मदद की जरुरत पढ़ती हैं।
आवश्यक चीजें
आपको बीमा करवाने हेतु सबसे पहले एक आवेदन फॉर्म भरना होगा जिसमे पूछी जाने वाली सभी महत्वपूर्ण जानकरी को भरना होगा। ध्यान रखें उसमे पूछी जाने वाली हर जानकारी सही सही भरें।
इसके बाद आपको पहचान पत्र ,बैंक अकाउंट , पैन कार्ड , ईमेल आई डी ,पता और नॉमिनी के बारें में जानकरी देनी होती हैं।
पॉलिसी के खरीद लेने के पश्चात आपको समय समय पर उसका प्रीमियम जमा करना होगा।
सरकारी बीमा योजना में बीमा कैसे करवाएं
लोगो की सहायता के लिए कई राज्य सरकारों या भारत सरकार द्वारा कई तरह की बीमा योजना चलाई जा रही हैं जिनमे प्रीमियम राशि न के बराबर लगती हैं और आपको जरुरत के समय एक अच्छा कवर मिल जाता हैं इसलिए आपको इन सरकारी पॉलिसियों का फायदा जरूर उठाना चाहिए।
कुछ सरकारी बीमा योजना
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारें में सम्पूर्ण जानकारी 2024। Affordable scheme
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
बीमा करवाने के फायदे
- किसी भी तरह के नुकसान के होने पर कमपनी आपके नुकसान की भरपाई करती हैं।
- यदि आपका स्वस्थ्य बीमा होता हैं तो किसी भी इलाज के दौरान होने वाले सम्पूर्ण खर्च को बीमा कंपनी द्वारा उठाया जाता हैं।
- यदि आपने अपना जीवन बीमा करवाया होता हे तो आपके न रहने पर कमपनी द्वारा आपके परिवार को अपन गुजरा कररने हेतु सहयता दी जाती हैं।
- यह मुश्किल वक्त में आपके काम आता हैं।
- ऑटो इन्शुरन्स होने पर यदि आपके वहां की कोई दुर्घटना हो जाती हैं तो कंपनी नुकसान की भरपाई करती हैं हालाँकि मुआवजे की रकम आपके बीम कवर पालिसी के ऊपर निर्भर करती हैं।
- जब आप प्रीमियम भरते हैं उस दौरान जो पैसा आप कमपनी को चूकते हैं उसके ऊपर कोई टेक्स नहीं लगता हैं।
- यदि आप maturity rider का प्रयोग करते हे तो आपको पूरा पैसा वापस मिल जाता हैं।
बीमा करवाने के नुकसान।
आपको हर महीने प्रीमियम जमा करना पढता हैं।
यदि आप जब पालिसी खरीदते हैं तब जाने अनजाने में कोई जानकारी गलत दे देते हैं तो कंपनी द्वारा जब आप बीमा क्लैम करते हैं तब उसे रिजेक्ट कर दिया जाता हैं।
आप जब एक बार बीमा करवा लेंगे तब कमपनी द्वारा आपको अन्य पालिसी के लिए भी कन्वेन्स किया जायेगा।
बीमा कैसे करवाएं
- जाने कार इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट होने के कारण 2025 में न करें ये गलतियां
- कार बीमा के बारें में सपूर्ण जानकारी 2025
- इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा सस्ती दुर्घटना बीमा योजना का ऐसे उठायें फायदा
- गुजरात में पशुधन बीमा सहायता योजना का विस्तार देखिये कैसे होगा सिर्फ़ 100 रुपये से आपको लाभ
- फसल बीमा के बारें में सम्पूर्ण जानकारी।