कार बीमा के बारें में सपूर्ण जानकारी 2025

कार बीमा के बारें में सपूर्ण जानकारी

साथियों क्या आपके पास अपनी खुद की कोई कार हैं। या आप भविष्य में कोई खरदीने का प्लान कर रहें हैं। यदि ऐसा हे तो आपको आपकी कार का बीम अजरुर करवाना चाहिए और आपकी जानकर के लिए बता दे भारत सर्कार के मोटर वाहन अधिनियम के तहत आपको थर्ड पार्टी इन्शुरन्स तो लेना ही पड़ेगा। यह सबके लिए कंपल्सरी होता हैं।

आज की इस पोस्ट में हम आपको बातएंगे की आप अपनी कार का का बीमा कैसे करवा सकते हैं। थर्ड पार्टी इन्शुरन्स क्या होता हैं यह क्यों जरुरी हैं क्या इसे लेना जरुरी होता हैं। अपनी कार का बीमा करवाने से आपको क्या फायदे हैं। आपको कितने रूपए तक का प्रीमियम जमा करना पड़ेगा। अर्थात आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कार बीमा के बारें में सपूर्ण जानकारी। कृपया कार बीमा के बारें में सपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए हमारा यह पूरा आर्टिकल पढ़ें।

कार बीमा के बारें में

कार इन्शुरन्स को मोटर वाहन बीमा अभी कहा जाता हैं। यदि हम अपने पास कार रखते हैं तो अपनी कार का बीमा करवाना जरुरी होता हैं। और भारत सरकार द्वारा अधिनियमित मोटर वाहन अधनियम के तहत थर्ड पति इन्शुरन्स करवाना कंपल्सरी होता हैं।

यह क़ानूनी रूप से अनिवार्य होता हैं। अगर आपको परिभाषा बताना चाहे तो चाहे तो कार बीमा एक वह अनुबंध हैं जो कार मालिक और किसी इन्शुरन्स कंपनी के मध्य होता हैं इसके तहत कार मालिक एक निश्चिन्त मात्रा में प्रीमियम हर महीने बीमा कमपनी के देता हैं और जब यदि कार की कोई दुर्घटना हो जाती हैं तो कमपनी द्वारा नुकसान की भरपाई की जाती हैं।

अपनी कार का इन्शुरन्स क्यों करवाना चाहिए

कार बीमा के बारें में सपूर्ण जानकारी की अगली कड़ी में हम आपो बताएँगे की आपको अपनी कार का बीम ाक्यों करवाना चाहिए। असल में हर किसी के लिए अपनी कार का बीमा करवाना सरकार की तरफ से क़ानूनी रूप से अनिवार्य होता हैं।

इसके अलावा यदि आप अपनी कार का बीमा करवाते हैं तो आपकी ही आर्थिक सुरक्षा भविष्य के लिए बेहतर होगी। जब अगर आपकी कार कोई कोई दुर्घना हो जाये तब आपको कोई चिंता करने की जरुरत नहीं हैं। थर्ड पार्टी इन्शुरन्स होने पर यदि आपकी कार की वजह से किसी सामने वाली पार्टी को कोई नुकसान हो जाता हे तो उसकी भरपाई कारण ेकी आपको कोई जरुरत नहीं हैं।

उसके सम्पूर्ण नुकसान की भरपाई बीम अकोमप्न्य द्वारा की जाती हैं।

कार बीमा के बारें में सपूर्ण जानकारी – कार बीमा के प्रकार

कार बीमा को किसी विशेष तरीके से उनके प्रकरो में नहीं बाटा जा सकता हैं। लेकिन फिर भी इसके कुछ प्रकार हम आपको बताना चाहेंगे।

थर्ड पार्टी कार इन्शुरन्स

यह बीमा जरूर कार मालिक के द्वारा करवाया जाता हैं लेकिन इसका फायदा किसी तीसरे व्यक्ति को होता हैं और इसे करवाना सभी के लिए अनिवार्य हैं। इसके अंतर्गत आपकी कार से यदि किसी तीसरे व्यक्ति को कोई नुकसान पहुँचता हे तो आपको कोई भरपाई करने की जरुरत नहीं, इसकी भरपाई कंपनी खुद करेगी।

सम्पूर्ण कार बीमा – इसमें आपके सम्पूर्ण कार का बीमा किया जाता हैं। मतलब कमपनी द्वारा कार मालिक और थर्ड पार्टी के व्यक्ति जिसको नुकसान हुआए हे दोनों को इन्शुरन्स का क्लैम किया जाता हैं।

ड्राइव के दौरान खुद के लिए बीमा – यदि कार ड्राइविंग के दौरान आपको कोई नुकसान पहुँचता हैं या कोई पहुँचती हे तो बीमा कमपनी द्वारा आपको इसक इलाज के लिए सुरक्षा प्रदान की जाती हैं।

वे गलतियां जिन्हे आपके द्वारा किये जाने पर आपको कोई बीमा नहीं दिया जाता हैं।

यही आप किसी भी प्रकार का कोई नशा करके अपनी कार ड्राइव करते हैं और आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती हैं। इसके लिए कमपनी आपको कोई बीमा नहीं देगी। यदि आप तेज रफ़्तार में गाड़ी चलते हैं जिसकी रफ़्तार काफी अधिक हो और जो पालिसी के खिलाफ हो। तब भी आपको कोई बीमा नहीं दिया जायेगा।

अगर आप किसी भी नियम का उलघंन करते हुए पाए जाते हो और फिर आप बीमा के लिए क्लेम करते हैं तो कमपनी आपकी नहीं सुनेगी। यदि आपकी गाड़ी के पुर्जे पुराने हो जाते हैं और आप समय से उनकी मरम्मत नहीं करवाते हैं जैसे टियर का फटना। ऐसे में कम्पनी आपको ही इसका जिम्मेदार मानेगी और आपकी कोई सुनवाईं नहीं होगी।

कार बीमा के बारें में सपूर्ण जानकारी

कार बीमा के लिए कैसे आवेदन करें।

आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से अपनी कार का बीमा करवा सकते हैं। इसके लिए आप अपने कार के शोरूम पर जा सकतें हैं। किसी बीमा एजेंट की सहायता से ले सकते हैं। या ऑनलाइन घर बैठें खुद भी कर सकते हैं . ऑनलाइन ायवेदन करने हेतु आप किसी कम्पनी का चुनाव कर ले फिर किसी भी प्लेटफ्रॉम पर जाये जहा से बीम आहोता हो फिर आप अपने अनुसार सही प्लान को चूसे करें उसमे मांगी जा रही डिटेल्स भर देवे।

उसके बाद जो डॉमेन्ट्स उलोड करने को कहें वे अपलोड करें और प्रमियम राशि जमा कर दें। इसके बाद प्लान के मुताबिक प्रीमियम चूकते रहें।

कार बीमा के बारें में सपूर्ण जानकारी

यह भी पढ़े

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा सस्ती दुर्घटना बीमा योजना का ऐसे उठायें फायदा

Sharing is Caring

Leave a Comment